DC-W vs GG-W Dream 11: WPL-2024 का 20वां मैच में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारें में
DC-W vs GG-W Dream 11: WPL-2024 का 20वां मैच में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारें में
DC-W vs GG-W Dream 11: WPL-2024 का 20वां मैच में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारें में। विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आखिरी ग्रुप मुकाबला बुधवार, 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली ने 7 मैचों में से 5 पर जीत हासिल कर पहले ही एलिमिनेटर में जगह बना ली है. दिल्ली को फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मैच में जीत की जरूरत है. ऐसे में मेग लैनिंग की अगुआई वाली दिल्ली टीम इस मैच में जीत दर्ज कर खिताबी मैच में जगह पक्की करना चाहेगी. इस मौके पर हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन के बारें में…
DC-W vs GG-W Dream 11: WPL-2024 का 20वां मैच में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारें में
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
पिच रिपोर्ट की बात करे तो, अरुण जेटली स्टेडियम में 55 मीटर की सीमा के साथ एक सपाट विकेट है, जो एक बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल है. हालांकि, दूसरे पारी में पहली पारी की तुलना में विकेट से ज्यादा मदद नहीं है. यही कारण है कि यहां पर टॉस अहम भूमिका निभाती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस की हेड-टू-हेड की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा पर भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है. जबकि गुजरात जायंट्स ने दिल्ली को एक मैच में शिकस्त दी है.
DC-W vs GG-W 20th Match Dream 11 Prediction
बेथ मूनी, मेग लैनिंग, लारा वोल्वार्ड्ट, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कैप, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, शबनम मोहम्मद शकील.
First Choice:
कप्तान: बेथ मूनी
उप-कप्तान: लारा वोल्वार्ड्ट
Second Choice:
कप्तान: शैफाली वर्मा।
उप-कप्तान: जेस जोनासेन।ये
DC-W vs GG-W Dream 11: WPL-2024 का 20वां मैच में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारें में
DC-W vs GG-W 20th Match Probable Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु, राधा यादव.
गुजरात जायंट्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लारा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम मोहम्मद शकील.
ये भी पढ़े: सोने के दामों में हुई गिरावट चाँदी के दामों में आया उछाल, दुकानों पे लगी ग्राहकों की भीड़