ऑटोमोबाइल

दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली मारुती की इस कार ने उड़ाए आल्टो के होश , जाने कीमत

दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली मारुती की इस कार ने उड़ाए आल्टो के होश , जाने कीमत

दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली मारुती की इस कार ने उड़ाए आल्टो के होश , जाने कीमत : Maruti Celerio CNG कार आपको बढ़िया माइलेज देगी और पेट्रोल की तुलना में CNG Car ग्राहकों को ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं। पेट्रोल की तुलना CNG का दाम भी कम है। चलिए आपको इस कार के बारे में और भी जानकारी देते है।

दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली मारुती की इस कार ने उड़ाए आल्टो के होश , जाने कीमत

Maruti Celerio CNG माइलेज :

सिलेरियो सीएनजी 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG तक का माइलेज दे सकती है जबकि वैगनआर CNG का माइलेज 32.52km, ऑल्टो के10 CNG का माइलेज 33.85km, एस-प्रेसो CNG का माइलेज 31.2km तक है। इस तरह मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG बाकी CNG कारों से ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। 

Maruti Celerio CNG प्राइस :

मारुति सेलेरियो रेंज की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.74 लाख रुपये है।

Maruti Celerio CNG इंजन :

आपको 998सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 58.33बीएचपी पर 78एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक हैचबैक कार है और इसमें ड्राइवर समेत पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 30 किलो मीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Celerio CNG फीचर्स :

Celerio चार ट्रिम- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में आती है। इनमें से वीएक्सआई ट्रिम में सीएनजी ऑप्शन मिलता है। कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल है। CNG पर इसका पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम हो जाता है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से कम है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है ,7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम भी हैं।

यह भी पढ़े :LPG Cylinder : महिला दिवस पर प्रधानमंत्री का तोहफा ,LPG गैस के दाम हुए कम

Related Articles

Back to top button