बिजनेस

DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी का ऐलान…

DA Hike देश भर में केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से महंगाई भत्ते के बढ़ाई जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है. ऐसी उम्मीद है कि सरकार जल्द इस पर फैसला भी ले सकती है. इसी बीच केंद्र सरकार ने तो नहीं लेकिन त्रिपुरा की राज्य सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने 1, 2 नहीं बल्कि पूरे 3 प्रतिशत DA बढ़ाने की घोषणा की है. इससे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी साथ ही पेंशन धारकों की पेंशन भी बढ़ेगी.

 

 

जब से 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिली है. तभी से यह अटकलें तेज हो गई है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी करेगी, जिससे उनकी सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा और कर्मचारियों की पेंशन भी बढ़ेगी. हालांकि, केंद्र से पहले त्रिपुरा का सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के डीए को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया है. यह डीए कर्मचारियों को अगले महीने यानी अप्रैल 2025 से मिलने लगेगा.

 

 

 

मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

प्रदेश के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा में DA बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं 1 अप्रैल 2025 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.

 

इन राज्यों ने किया ऐलान

त्रिपुरा के पहले भी देश कई अन्य राज्यों ने भी डीए में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों ने पहले ही कर्मचारियों के डीए बढ़ा दिया है.

 

Read more Cg News Today : आईएएस पदोन्नत, नए चयनित, सेवानिवृत्त और नव निर्वाचित के सम्मान में आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ प्रशासनिक संघ सम्मेलन

 

केंद्रीय कर्मचारियों का DA

DA Hikeदेश के कई राज्यों ने DA बढ़ाने का फैसला तो किया है. लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अभी नहीं बढ़ा है. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार होली से पहले उनका DA बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार कर्मचारियों का डीए साल में दोबार बढ़ाती है.

Related Articles

Back to top button