देश

Cyclonic Storm DITWAH: हवाई सेवा पर चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ का होगा असर; एयर इंडिया और IndiGo ने जारी की एडवाइजरी…

Cyclonic Storm DITWAH चक्रवाती तूफान दित्वा के असर से दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान का असर उड़ान सेवाओं पर भी पड़ सकता है। एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात दित्वा के कारण भारी बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से चेन्नई और दक्षिण भारत के कुछ दूसरे शहरों से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

 

एयरपोर्ट पहुंचने से पहले चेक कर लें फ्लाइट्स का स्टेटस

 

एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस चेक कर लें। यात्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या मदद के लिए एयर इंडिया के 24×7 कॉल सेंटर 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि एयरलाइन की तरफ से अभी तक फ़्लाइट कैंसल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यात्रियों से कहा गया है कि वे साइक्लोन के आने पर अपडेट पर करीब से नज़र रखें।

 

Read more Chhatisgarh Samachar: नवा रायपुर मेडिसिटी: मध्य भारत में स्वास्थ्य क्रांति की नई इबारत लिख रहा है छत्तीसगढ़

चक्रवाती तूफान डाल सकता है उड़ानों पर असर

 

वहीं, इंडिगो ने भी एक ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है जिसमें यात्रियों को चेतावनी दी गई है कि साइक्लोन दित्वा श्रीलंका और तमिलनाडु के कई डेस्टिनेशन पर आने-जाने वाली फ़्लाइट्स में रुकावट डाल सकता है क्योंकि तूफ़ान पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। एक्स हैंडल पर एयरलाइन ने कहा कि साइक्लोन की वजह से बारिश और हवा का पैटर्न अब श्रीलंका और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों पर असर डाल रहा है और इसके कारण कोलंबो, जाफ़ना, पुडुचेरी, थूथुकुडी, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई और मदुरै आने-जाने वाली फ़्लाइट्स में रुकावट आ सकती है।

 

 

कई उड़ानें कैंसिल

 

Cyclonic Storm DITWAHइस बीच, चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि साइक्लोन की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में कुल 54 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। दक्षिणी और मध्य जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते, चेन्नई से थूथुकुडी, मदुरै और त्रिची जाने वाली 16 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इन शहरों से चेन्नई आने वाली फ्लाइट्स भी रोक दी गईं। इसके अलावा, मदुरै, त्रिची और पुडुचेरी से बेंगलुरु और हैदराबाद जाने वाली 22 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।

 

 

Related Articles

Back to top button