छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Current news in CG: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाले का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार…

Current news in CG छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुसौर विकासखण्ड के कांदागढ़ स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में राशन वितरण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत मिलने पर पुसौर थाना में चार आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

पुसौर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

प्रकरण में प्रार्थी अंजनी कुमार राव सहायक खाद्य अधिकारी पुसौर के द्वारा पुसौर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि कांदागढ़ की शासकीय उचित मूल्य दुकान में सचिव कृषचंद कर्ष, सरपंच सोमति सिदार एवं सहयोगी गौरहरि निषाद, प्रशांत सेठ और टिकेश्वर सेठ द्वारा माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2018 में शासन से प्रदाय किए गए खाद्यान्नों – चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन का वितरण नहीं कर अफरा-तफरी कर शासकीय अमानत में खयानत की गई है। जांच में कुल 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक एवं 1369 लीटर केरोसिन की गड़बड़ी पाई गई, जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई।

 

Read more Trending News in CG: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 22 अधिकारियों को किया सस्पेंड…

 

कांदागढ़ में चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन में की थी गड़बड़ी

तत्कालीन खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप द्वारा 24 अगस्त 2018 को दी गई जांच रिपोर्ट एवं दस्तावेजों के आधार पर प्रकरण की रिपोर्ट कार्यालयीन पत्र क्रमांक 946/खाद्य पीडीएस/2024 पुसौर 6 फरवरी 2025 के माध्यम से थाना को प्राप्त हुई। इस पर प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 409, 34 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों के कथन लिए गए। साथ ही आरोपी गौरहरि निषाद, टीकेश्वर सेठ, प्रशांत सेठ एवं शोमति सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तत्कालीन सचिव कृषचंद कर्ष की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है, आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर चारों आरोपियों को विधिवत गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों की गिरतारी जांच कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Current news in CGइस मामले में गौरहरी निषाद पिता मंगल निषाद उम्र 40 वर्ष, टीकेश्वर सेठ पिता गुनुराम सेठ उम्र 53 वर्ष, प्रशांत सेठ पिता टीकेश्वर सेठ उम्र 25 वर्ष, सोमति सिदार पति स्व. विजय सिदार उम्र 50 वर्ष सभी निवासी कांदागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button