Current News in CG: PM मोदी के रायपुर दौरे पर ट्रैफिक प्लान जारी, 2000 जवान तैनात पब्लिक के लिए 6 रूट, QR कोड से जान सकेंगे रास्ता

Current News in CG प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव 2025 (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) में शामिल होने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा और यातायात की अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। नवा रायपुर और एयरपोर्ट मार्ग को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे (Security Cover) में लिया गया है।
करीब 2000 पुलिस और केंद्रीय बलों (2000 Security Personnel Deployed) को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के रूट और कार्यक्रम स्थलों को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने अपने सुरक्षा कवच में ले लिया है।
एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे ट्रैफिक सिस्टम
प्रधानमंत्री मोदी के एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक जाने वाले मार्ग को वन-वे (One Way Route) घोषित कर दिया गया है। आम लोगों की गाड़ियों की आवाजाही इस रूट पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
इसके तहत एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर के बीच की सड़क पर बेरिकेडिंग (Barricading) और ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) की व्यवस्था की गई है। आम जनता के लिए वैकल्पिक छह रूट तय किए गए हैं, ताकि यातायात प्रभावित न हो।
जनता के लिए 6 रूट और QR कोड सिस्टम
छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए 6 स्पेशल रूट (Six Traffic Routes) निर्धारित किए हैं। हर रूट के लिए एक QR कोड (QR Code Route System) जारी किया गया है।
लोग इन QR कोड को स्कैन कर अपने मोबाइल पर कार्यक्रम स्थल (Event Venue) तक का नक्शा और दिशा देख सकेंगे। यह व्यवस्था Google Maps और GPS आधारित है, ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से नवा रायपुर पहुंच सके।
Read more EPFO Insurance Scheme: EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का बीमा, जानें कैसे उठाएं फायदा..
6 प्रमुख रूट इस प्रकार हैं:
Current News in CGरूट 1: बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वालों के लिए- रिंग रोड-3, सेरीखेड़ी, कयाबांधा अंडरब्रिज होते हुए पार्किंग पी-15 तक।
रूट 2: आरंग, खरोरा, महासमुंद दिशा से आने वालों के लिए- नवागांव रेलवे क्रॉसिंग, सत्यसाई अस्पताल चौक से पी-15 पार्किंग।
रूट 3: अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग से आने वाली बसें- ट्रिपल आईटी, मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग पी-12, पी-13, पी-14 तक।
रूट 4: कार/बाइक से आने वाले- अभनपुर, निमोरा प्रशासनिक अकादमी, मिंटू स्कूल से पार्किंग पी-11 तक।
रूट 5: दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव दिशा- माना बस्ती, तूता होकर पार्किंग पी-8, पी-9, पी-10 तक।
रूट 6: गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद दिशा- जंगल सफारी, ट्रिपल आईटी होकर पार्किंग पी
-12, पी-13, पी-14 तक।



