छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Current News in CG: छत्तीसगढ़ में नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग…

Current News in CG : छत्तीसगढ़ की साय सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा (CG Cabinet Portfolio Allocation) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स (X/Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी मंत्री नई ऊर्जा और संकल्प के साथ प्रदेश की सेवा करेंगे। उन्होंने लिखा, “मेरे कैबिनेट सहयोगी छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Viksit Bharat Mission को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।”

 

 

नए मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारियां

    • नए मंत्री गजेन्द्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी कार्य विभाग (School Education & Law Department) सौंपा गया है।
    • गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं अनुसूचित जाति विकास (Skill Development & SC Development) की जिम्मेदारी दी गई है।
    • वहीं, राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास (Tourism & Culture Department) की कमान सौंपी गई है।
CG New Ministers Cabinet Portfolio List

मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ मंत्रियों को भी नए दायित्व

    • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण समेत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है।
    • उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन और खेल (Urban Development & Sports) मिला है।
    • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह, जेल और पंचायत विभाग (Home & Panchayat Development) सौंपा गया है।
    • लखन लाल देवांगन को वाणिज्य एवं उद्योग, आबकारी और श्रम विभाग (Commerce & Excise Department) मिला है।
    • राम विचार नेताम के पास आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन और पशुधन विकास सौंपा गया है।
    • दयाल दास बघेल के पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग है।
    • केदार कश्यप को वन, परिवहन और संसदीय कार्य विभाग (Transport & Forest Ministry) सौंपा गया।
    • श्याम बिहारी जायसवाल अब स्वास्थ्य, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास (Health & Minority Development) देखेंगे।
    • ओ.पी. चौधरी को वित्त, आवास एवं पर्यावरण (Finance & Housing Ministry) दिया गया है।
    • लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास (Women & Child Development) की जिम्मेदारी मिली है।
    • टंकराम वर्मा अब राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग (Revenue & Higher Education) संभालेंगे।

जानिए किसे मिला कौन सा विभाग (CG Cabinet Portfolio) –

मंत्री का नामपदविभाग
विष्णु देव सायमुख्यमंत्रीसामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण, अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो
अरुण सावउप मुख्यमंत्रीलोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण
विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में नौकरियां
उप मुख्यमंत्रीगृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
राम विचार नेताममंत्रीआदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विकास
दयाल दास बघेलमंत्रीखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
केदार कश्यपमंत्रीवन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य
लखन लाल देवांगनमंत्रीवाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम
श्याम बिहारी जायसवालमंत्रीलोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन
ओ.पी. चौधरीमंत्रीवित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
लक्ष्मी राजवाड़ेमंत्रीमहिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
टंकराम वर्मामंत्रीराजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा
गजेन्द्र यादवमंत्रीस्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
गुरु खुशवंत साहेबमंत्रीकौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
राजेश अग्रवालमंत्रीपर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

 

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh today news: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की रिमांड बढ़ी, 23 अगस्त तक ED करेगी पूछताछ..

 

Current News in CGसाय सरकार के मंत्रियों के बीच हुआ यह विभागीय बंटवारा (Chhattisgarh Cabinet Division) प्रदेश की नीति-निर्माण और विकास कार्यों (Policy & Development) को नई दिशा देगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा मंत्री अपने विभाग में किस तरह से नई ऊर्जा और योजनाओं के

Related Articles

Back to top button