Cultivation of black tomatoes: काले टमाटर की खेती आपको करोड़पति बना देंगी,जाने इसे करने का सही तरीका
काले टमाटर की खेती आपको करोड़पति बना देंगी

Cultivation of black tomatoes: काले टमाटर की खेती आपको करोड़पति बना देंगी,जाने इसे करने का सही तरीका आप सिर्फ लाल टमाटर की खेती के बारे में जानते होंगे पर क्या आपको पता है काले टमाटर की खेती भी होती है यह सबसे ज्यादा उसे बड़ी-बड़ी बीमारियों की दवाई बनांने में होता है इसकी मांग मार्किट में कई ज्यादा मात्रा है और लागत काम में बन जायेंगे आप माला मॉल जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Cultivation of black tomatoes: काले टमाटर की खेती आपको करोड़पति बना देंगी,जाने इसे करने का सही तरीका
Also Read: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने
औषधीय गुण(Medicinal Properties)
आपको बता दें कि काले टमाटर की मांग काफी अधिक होती है क्योंकि इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं और असर औषधीय गुण पाए जाने के कारण इसका बिक्री काफी महंगे दामों में होता है.
एक बीज की कीमत ₹ 150(The cost of one seed is ₹ 150.)
आपको बता दें कि काले टमाटर कीएक बीज की कीमत ₹ 150 होती है. इन बीजों को अभी मैक्सिको या फिर फ्रांस से मंगाना पड़ता है क्योंकि भारत में अभी काली टमाटर का पर्याप्त मात्रा में उपज नहीं होता है.
बीमारियों की दवाई बनाने(make medicines for diseases)
काले टमाटर का उपयोग कैंसर जैसी की बीमारियों वाई बनाने में की जाती है यही कारण है कि लाल टमाटर की अपेक्षा काले टमाटर की बिक्री काफी ऊंचे दामों में होती है. इसका डिमांड दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और भारत के कई शहरों में अब इस टमाटर की खेती की जाने लगी है.
Cultivation of black tomatoes: काले टमाटर की खेती आपको करोड़पति बना देंगी,जाने इसे करने का सही तरीका
झारखंड के एक किसान ने इस टमाटर की खेती शुरू की है और उन्होंने जानकारी दिया कि अभी झारखंड में या फिर भारत में अधिक मात्रा में इसकी खेती नहीं होती है और उन्होंने भी विदेशों से काले टमाटर की भेज मंगाई है.उन्होंने मैक्सिको से इंडिगो रोज टोमेटाे के बीज मंगाए थे। अपने बगिया में ही बीज से पौधे बनाए। बगिया से उगे एक-एक टमाटर के बीज को इकट्ठा किया है। लगभग तीन-चार हजार बीज को धूप में सुखा लिया गया है।



