कृषि समाचार

खरीफ के सीजन में करे इस खास मक्का की खेती, बम्पर पैदावार के साथ मिलेगा तगड़ा लाभ

दोस्तों आप सभी को तो पता ही है कि खरीफ का सीजन नजदीक आ गया है और ऐसे में कई सारे किस मक्का की खेती करना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें कम मेहनत में आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिल जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए मक्का की एक ऐसी किस्म की जानकारी लेकर आए हैं जिसे देखकर आप बिल्कुल चौक जाने वाले हैं. दोस्तों इस खास किस्म का नाम जवाहर मक्का 1014 है. यह किस्मत कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा शोध करके तैयार की गई है जिसे बेचकर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि यहां मात्र 3 महीने में तैयार हो जाती है. साथ ही बाकी फसलों की अपेक्षा इसकी उत्पादन क्षमता भी अधिक है.

यह भी पढ़े :Royal Enfield के दीवाने अपना दिल धाम के रखे ,क्योंकि सबके दिलो पर राज करने जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield Guerrilla 450

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह शानदार वैरायटी की मक्का की प्रजाति में आपको आयरन और कॉपर के साथ जिंक की बहुत ज्यादा मात्रा देखने को मिलती है जो कुपोषण से लड़ने में कारगर साबित होती है. कुल मिलाकर या आपके लिए स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है और आपको बता दे कि वैसे तो मक्का के दोनों का रंग पीला होता है लेकिन इस प्रजाति का रंग काला और थोड़ा कत्थई है. इसे छिंदवाड़ा के कृषि अनुसंधान केंद्र में तैयार किया गया है इसमें की आपको कई सारे पोषक तत्व मिल जाते हैं.

खरीफ के सीजन में करे इस खास मक्का की खेती, बम्पर पैदावार के साथ मिलेगा तगड़ा लाभ

दोस्तों आपको बता दे की मक्का की यह किस्मत 95 से 97 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है और प्रति एकड़ में 8 किलो बीज लगाकर आप 26 क्विंटल तक का उत्पादन ले सकते हैं. इसकी सिल्क 50 दिन में आ जाती है और यह प्रजाति तना छेदक के प्रति सहनशील है. साथिया किस में पठारी क्षेत्र के लिए खास कर बनाई गई है. इसकी खेती आप कतार में कर सकते हैं और कतर से कतर की दूरी 60 से 775 सेंटीमीटर रखने पर आपको अच्छा लाभ मिलता है. सती बुआ की बात करें तो आप इस मिट्टी की अच्छे से जूताई करके बुवाई कर सकते हैं. और बीजों को थोड़ा मीडियम रेंज में ही मिट्टी में दबाए.

यह भी पढ़े : मंहगे फोन्स को देगा टक्कर ये धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन ,देखे बंपर ऑफर

कई सारे किसानों को अपने अनाज की चिंता होती है कि उन्हें अपने अनाज का अच्छा दान नहीं मिल पाता है. लेकिन दोस्तों यह एक ऐसी किस्म है जिसका आपको मार्केट में बहुत ही अच्छा दाम मिलने वाला है क्योंकि इसमें आपको भर भर के पोषक तत्व मिलते हैं और यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी भी मानी जाती है इसलिएइसे ज्यादातर लोग खाना भी पसंद करते हैं.वहीं पर आपको बता दे की मौसम के अनुकूल इसकी उपज में भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है और पीले मक्के की तरह ही इसकी पैदावार भी अधिक होती है. साथी आपको पीले मक्के की तुलना में इसका दाम ज्यादा मिलता है. तो ऐसे में अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.

Related Articles

Back to top button