खरीफ के मौसम में करिए मिर्ची की खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी मोटी कमाई

खरीफ के मौसम में करिए मिर्ची की खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी मोटी कमाई, नमस्कार दोस्तों आप सभी तो जानते ही हैं कि कई सारे किसान भाई आजकल सब्जियों की खेती से काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसलिए हम आपको सब्जियों मैं मिर्च की खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें कि आप इसे डबल मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि अगर आप इसे हरी मिर्च के तौर पर भेजते हैं तो भी पैसा कमा सकते हैं या तो फिर अधिक मुनाफे के लिए आप इसे लाल मिर्च के तौर पर भी बेच सकते हैं। तो दोस्तों आप जून के महीने में इन हरी मिर्च की शानदार किम को लगा सकते हैं जो कि आपको बरसात में काफी अच्छा और तगड़ा मुनाफा देगी।
यह भी पढ़ें :-टेक मार्केट में सभी कंपनियों को पछाड़ने आ गया है HONOR कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, कीमत देखकर वाह–वाह कर रहे लोग
दोस्तों सबसे पहले तो आप हरी मिर्च की खास किस में पूछा ज्वाला का प्रयोग कर सकते हैं जो की एक बहन जी शानदार किस्म है और इसकी खास बात यह है कि यह किट और मकोड़ा के प्रति प्रतिरोधी होती है। साथिया किस में आपके करीब 34 क्विंटल प्रति एकड़ में उत्पादन दे देती हैं और यह 130 से 150 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म के पौधे और झाड़ी नुमा होते हैं जिसकी मिर्ची हल्के हरे रंग की होती है।
खरीफ के मौसम में करिए मिर्ची की खास किस्म की खेती, दुगनी पैदावार के साथ होगी मोटी कमाई
दोस्तों इसी के साथ आप अगर जल्दी पकने वाली किसी किस्म की तलाश में है तो आप हरी मिर्च की जवाहर मिर्च 148 किस्म का प्रयोग कर सकते हैं। दोस्तों यह काम दिनों में तैयार हो जाने वाली किस्म है और आपको बता दे कि यह मिर्ची आपको एक हेक्टेयर में 85 से 100 क्विंटल का उत्पादन प्रदान करती है और अगर इसको सुख तोड़ लिया जाए तो यहां 18 से 25 क्विंटल सुखी मिर्च का उत्पादन करती है। तो आपको दोनों ही मिर्ची में बहुत फायदा मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें :-बजट सेगमेंट में पेश हुआ Poco का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन, मात्र आठ हजार में मिलेंगे बेस्ट फीचर्स के साथ तगड़ी बेटरी
तो दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा पैदावार के लिए किसी किस्म का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप तेजस्विनी किस्म का प्रयोग कर सकते हैं। दोस्तों यह किस में आपको सबसे ज्यादा पैदावार प्रदान करती है और यह आपको हरी मिर्च तोड़ने पर करीब 200 से ढाई सौ क्विंटल तक का उत्पादन देने में सक्षम होती है जो कोई एक हेक्टेयर से प्राप्त हो जाती है और इसकी मिर्ची लगभग 10 सेंटीमीटर लंबी होती है और 75 दिनों के बाद यह तुड़ाई के लिए तैयार भी हो जाती है। तो कुल मिलाकर या आपको कम समय में ज्यादा उत्पादन देने में सक्षम है।