CSPGCL में 164 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई….

CG News छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) में ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के 164 पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने साल 2023-24 के लिए ग्रेजुएट/डिप्लोमा होल्डर्स को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
सिविल इंजीनियरिंग-6 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-30 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-25 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स/Tele/CS/IT- 6 पद
कुल अप्रेंटिसशिप वैकेंसी-67 पद
बीएससी/बीसीए/बीबीए-30 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस
सिविल इंजीनियरिंग-6 पद
मैकेनिकल- 30 पद
इलेक्ट्रिकल-25 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स/Tele/CS/IT- 6 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए राज्य के तकनीकी बोर्ड/मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा जरूरी है।
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप- 9000 रुपये प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस-8000 रुपये प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा में और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
CG News आवेदन के लिए NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन पत्र पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अन्य जानकारियां भरकर इसे भेज दें। नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएससी, बीबीए और बीसीए के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। वे सीधे ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा 495677



