CSK ने चुना IPL 2022 के लिए एमएस धोनी का उत्तराधिकारी

आईपीएल 2022 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों को पूरा करना शुरू कर दिया है. इस बार चेन्नई के फैंस टीम के कप्तान को लेकर हैरान हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार CSK की टीम अपनी कप्तान को बदल सकती है.
धोनी की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
चेन्नई सुपरकिंग्स और धोनी ने दोनों ने इस बात को साफ़ किया है कि टीम मैनेजेमेंट अब भविष्य को लेकर भी तैयारी करना चाहता है. इसी कड़ी में अब धोनी अपनी जगह किसी और को टीम की कमान दे सकते हैं. ऐसे में खबर आई है कि इस बार धोनी अपनी जगह रवीन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बना सकते हैं. इस दौरान धोंनी को मेंटर करेंगे.
चेन्नई की नंबर 1 पिक थे जडेजा
सीएसके ने चार खिलाड़ी रिटेन किया है. इसमें टीम के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा और पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ हैं. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में आलराउंडर मोईन अली को चुना गया है. रवींद्र जडेजा को नंबर वन प्लेयर के रूप में रिटेन किया है. इसके बाद धोनी का नंबर हैं. मोईन अली नंबर तीन और ऋतुराज गायकवाड़ नंबर चार प्लेयर हैं.