शिक्षा

CRPF में कांस्टेबल की 1.30 लाख पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

CRPF Recruitment: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीआरपीएफ की तरफ से कुल मिलाकर 1,29,929 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 4667 पद महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं. ऐसे में सीआरपीएफ में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को बताया जाता है कि वे इस नौकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. ये भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए हो रही है. सीआरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती सिर्फ भारतीय नागरिकों की होगी. इस भर्ती अभियान में नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी. आइए CRPF Recruitment से जुड़े अन्य सवालों जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का जवाब जानते हैं.

 

सीआरपीएफ में कांस्टेबल की सरकारी नौकरी के लिए वे अभ्यार्थी ही अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच है. एससी और एसटी कैटेगरी के युवाओं को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी. ओबीसी कैटेगरी के युवाओं के लिए ये छूट तीन साल की है.

 

Also read Rashifal 06 April: जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें अपना राशिफल….

 

 

CRPF Recruitmenअगर कोई पूर्व-अग्निवीर इस नौकरी के लिए आवेदन करेगा, तो उसे फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से होकर गुजरना होगा. सरकार की तरफ से पहले ही ऐलान किया गया था वे केंद्र सरकार के तहत आने वाले विभागों में खाली पड़े पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी. इस कड़ी में सीआरपीएफ भर्ती निकाली गई है.

Related Articles

Back to top button