कृषि समाचार

बर्फ़बारी और मूसलादार बारिश से फसलों को हुआ नुकसान किसान भाई है परेशान 

बर्फ़बारी और मूसलादार बारिश से फसलों को हुआ नुकसान किसान भाई है परेशान 

बर्फ़बारी और मूसलादार बारिश से फसलों को हुआ नुकसान किसान भाई है परेशान बेमौसम बारिश के चलते किसानो की बढ़ी चिंता फसलों को होगा बहुत नुकसान मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं बताई जा रही है कई जिलों में ओला गिरने की खबरें भी आ रही है। कई जिलों में बर्फ गिरने की वजह से हुआ फसलों को भारी नुकसान जिससे किसान भाई हुए निराश।

यह भी पढ़े :Raigarh News: जमीन रजिस्ट्री में फर्जी भू-स्वामी और गवाह बने युवक और युवती गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में भेजा रिमांड पर

बर्फ़बारी और मूसलादार बारिश से फसलों को हुआ नुकसान किसान भाई है परेशान

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार बताया जा रहा है 2 -3 दिन तक बारिश और बर्फ़बारी होने की संका बताई जा रही है।इसके पहले भी बर्फ़बारी की वजह से गेहूं और खेतो में बोई हुई अन्य और कई फसलों को उजाड़ा इन दिनों बर्फ़बारी के कारण किसान भाइयो काफी निराश है जिनकी आमदनी गेहू के फसल और खेती करके ही होती है उसका भी नुकसान हो गया है।

किसानो की फसलों का नुकसान होने पे सरकार ने किसानो को मुआवजा देना चाहिए, जिससे उनकी मदद हो सके।  मुआवजे को लेकर सरकार ने वादे किये थे जिसे अभी पूरा नहीं किया गया है ,पिछली बार का मुआवजा अभी तक नहीं आ पाया। जिससे किसान भाई बेहद परेशान है। कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने द्वारा बताया जा रहा है की तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

बर्फ़बारी और मूसलादार बारिश से फसलों को हुआ नुकसान किसान भाई है परेशान 

Related Articles

Back to top button