देश

Crime News: तलाक देकर बीवी का बेरहमी से कर दिया कत्ल..और कहता था ये डायलॉग

Crime News महाराष्ट्र: ‘तुम सिर्फ मेरी हो.. ये डायलॉग्स आपने जरूर सुना होगा। अब हाल ही में मध्यप्रदेश के खरगोन में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है। दिलचस्प बात यह है कि, आरोपी पति ने इस डायलॉग को पुलिस अधिकारी के सामने कबूल की है। आरोपी पति ने बताया कि, उसने दुप्पटे से गला घोंटकर 26 की तलाकशुदा पत्नी की जान ले ली। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का उसकी पत्नी से एक साल पहले तलाक हो चुका है लेकिन तलाक के बाद भी वह अपनी पत्नी को परेशान करता था। आरोपी पति की पहचान सलीम के रूप में हुई है जो महाराष्ट्र के मलकापुर का निवासी है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सलीम की शादी खरगोन कोतवाली इलाके के काजीपुरा में रहने वाली रोशनी (26 साल) से 8 साल पहले शादी हुई थी। दोनों का एक पांच साल बेटा भी है। हालांकि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था इसलिए परेशान होकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद आरोपी की पत्नी खरगोन में में अपने बेटे के साथ रह रही थी। वो शादियों में कैटरिंग का काम कर अपने और बेटे का लालन-पालन कर रही थी।

तलाक के बाद भी आरोपी अपनी पत्नी रौशनी को परेशान करता था। उसने कई बार रौशनी के साथ रहने के लिए कहा लेकिन वह मारपीट और उसकी हरकतों की वजह से नहीं मानी और उससे दूर रहने को कहा लेकिन, आरोपी को ये बात हजम नहीं हो रही थी और उसने बीती रात तलाकशुदा पत्नी के घर पहुंच कर दुपट्टे से उसका गला घोटकर मौत की नींद सुला दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वह खुद कोतवाली थाना पहुंच गया और पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया।

Crime News मृतक की मां अफसाना का कहना है कि उसकी बेटी को फांसी लगाकर उसका पति सलीम भाग गया। हालांकि इस मामले का सही कारण नहीं पता चल पाया है। मृतक की मां ने कहा कि पहले भी लड़ाई झगड़े होते थे। 26 जनवरी को भी सलीम ने उसकी बेटी को मारने की कोशिश की थी। उसने आगे बताया कि, तलाक होने के बाद भी वह उनकी बेटी के पास आता था और कहता था कि मेरी नहीं हो सकी तो किसी का नहीं होने दुंगा।

Related Articles

Back to top button