Cricket News:बंगलादेश के खिलाफ ये होंगे टीम इंडिया के प्लेइंग 11

Team india playing 11:T-20 वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली है। अगले दो महीने भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। सोमवार को BCCI ने भारतीय टीम के इन दोनों दौरों का ऐलान किया है। इसके साथ ही बताया गया कि न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम के कुछ सीनियर्स को आराम मिलेगा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ उतारेगी। बंगलादेश के खिलाफ ये होंगे टीम इंडिया प्लेइंग 11 बंगलादेश के खिलाफ ये होंगे टीम इंडिया प्लेइंग 11
मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा करना है, जिसके लिए सोमवार को टीम का ऐलान किया गया है। वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे, जबकि केएल राहुल, विराट कोहली समेत अन्य सभी प्लेयर्स भी दौरे का हिस्सा होंगे। भारत को यहां पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं, दोनों ही वर्ल्ड कप सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं। BCCI की तरफ से बंगलादेश के दौरे के लिए भारत के इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है
Team india playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की कमान रोहित के हाथ
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव


