खेल

IND vs SL: ‘जडेजा’ के नाम दर्ज हुआ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Cricket IND vs SL:  मोहाली टेस्ट में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले भारत ने 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. अब उसने श्रीलंकाई टीम को फॉलोऑन दिया है. टीम इंडिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. इससे पहले उन्होंने नाबाद 175 रन बनाए थे. जडेजा ने इस प्रदर्शन की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

 

जडेजा उन खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट पारी में 150 रन या इससे ज्यादा बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी झटके हैं. जडेजा ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. खास बात यह है कि वे 1973 के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.

BSF जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 जवानों की मौत 1 जवान घायल

Cricket IND vs SL:  टेस्ट पारी में 150+ रन बनाने के साथ 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर वीनू मांकड़ हैं. उन्होंने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ-साथ 184 रन बनाए थे. जबकि 1973 में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुस्ताक मोहम्मद भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ-साथ 201 रन बनाए थे. उनके बाद अब जडेजा ने 49 साल बाद यह कारनामा किया है.

 

एक टेस्ट पारी में 150+ रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी –

 

    • वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड 1952

 

    • डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955

 

    • पोली उमरीगर (172* और 5/107) बनाम वेस्टइंडीज़ 1962

 

    • गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966

 

    • मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973

 

रविंद्र जडेजा (175* और 5/41) बनाम श्रीलंका 2022

 

Related Articles

Back to top button