टेक्नोलोजी

Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन लॉन्च! मिलेंगे ये अपडेटेड फीचर्स..

Hyundai Creta & Alcazar: हुंडई मोटर इंडिया ने Creta और Alcazar SUV के एडवेंचर एडिशन पेश कर दिए हैं. नई हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत 15.17 लाख रुपये से शुरू है जबकि अलकज़ार एडवेंचर एडिशन की कीमत 19.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स को कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं.

 

Hyundai Creta Adventure Edition की कीमतें

Creta 1.5 petrol SX MT AE- 15.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Creta 1.5 petrol SX (O) IVT AE- 17.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

 

Hyundai Alcazar Adventure Edition की कीमतें
Alcazar 1.5 turbo petrol Platinum MT AE- 19.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo diesel Platinum MT AE- 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo petrol Signature (O) DCT AE- 20.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo diesel Signature (O) AT AE- 21.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

एडवेंचर एडिशन में क्या नया?
इन हुंडई एसयूवी के एडवेंचर एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें ब्लैक्ड-आउट ग्रिल और बंपर, स्किड प्लेट और अलॉय व्हील के लिए डार्क ट्रीटमेंट शामिल है. यह नए रेंजर खाकी शेड सहित कई मोनो-टोन और डुअल-टोन रंग स्कीम में उपलब्ध हैं. अंदर की बात करें तो इनमें सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन और डुअल कैमरे के साथ डैशकैम जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.

 

Read more भारत-वेस्टइंडीज़ का तीसरा टी20 आज, जानें कब और कहां देखें लाइव… 

 

 

 

इंजन और गियरबॉक्स
Hyundai Creta & Alcazarहुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113बीएचपी और 144 एनएम जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और आईवीटी (सीवीटी) के साथ जोड़ा गया है. Alcazar में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158bhp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp) मिलता है. दोनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button