Finance news

Credit Cards पर आपको देने होते हैं ये 5 चार्जेज, जिनके बारे में अक्‍सर आपको जानकारी नहीं होती

sbi credit card क्रेडिट कार्ड पर डिस्‍काउंट और रिवॉर्ड्स पॉइंट्स के बारे में बताने वाले आपको काफी लोग मिल जाएंगे. इससे प्रभावित होकर तमाम लोग क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं. लेकिन किसी भी चीज के फायदे कभी आपको मुफ्त में नहीं मिलते हैं. इसके लिए अच्‍छी खासी कीमत चुकानी पड़ती है. तमाम डिस्‍काउंट दिलाने वाले क्रेडिट कार्ड पर भी आपको कुछ चार्जेज देने पड़ते हैं, जिसके बारे में बैंक एजेंट्स आपको नहीं बताते हैं. इसलिए किसी की बातों में आकर क्रेडिट कार्ड न लें, पहले इसके बारे में अच्‍छे से जान लें. जानिए क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज के बारे में.

सालाना चार्ज

फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर एक साल में खत्म हो जाता है. उसके बाद कार्ड के प्रकार और क्रेडिट लिमिट के आधार पर सालाना फीस वसूली जाती है. जो अलग-अलग बैंक अलग-अलग लगाते हैं. आमतौर पर ये 500 से 3,000 रुपए तक हो सकती है. हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो इस चार्ज को नहीं लेते हैं या अगर आप एक तय सीमा से अधिक के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो वे इस चार्ज को वापस कर देते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप इसके सालाना चार्ज के बारे में पता कर लें.

लेट पेमेंट चार्ज

ये चार्ज हर बैंक वसूलता है. हालांकि ये तब वसूला जाता है, जब क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन का भुगतान आप तय समय सीमा तक नहीं करते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहक द्वारा देरी से किए गए हर पेमेंट पर भारी भरकम ब्‍याज वसूलती हैं.

Also Read PM मोदी ने गांधीनगर-मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायी हरी झंडी

कैश निकालने पर चार्ज
आप क्रेडिट कार्ड से जो भी रुपए खर्च करते हैं वो एक तरह का लोन ही होता है. ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो उस पर कैश निकालने के दिन से ही चार्ज लगने लगेगा. मतलब अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको ड्यू डेट तक बिना ब्‍याज के पैसे चुकाने होते हैं, लेकिन अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल लिया, तो आपको उसी दिन से रकम चुकाने तक ब्‍याज देना पड़ता है. इस बारे में ज्‍यादातर लोगों को मालूम नहीं होता.

विदेशी लेन-देन पर लगने वाला चार्ज

जब भी आप क्रेडिट कार्ड लेते तो आपको बताया जाता है कि आप इस कार्ड को विदेश में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. विदेशों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप पर भारी भरकम चार्ज भी लगते हैं. इसके बारे में आपको बैंक की तरफ से नहीं बताया जाता है. अगर आप विदेश जाने का मन बना रहे हैं, तो वहां क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने से पहले बैंक से चार्जेज की जानकारी जरूर ले लीजिएगा.

sbi credit card 

पेट्रोल और रेलवे टिकट पर फीस
क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और रेलवे टिकट खरीदने पर निश्चित राशि फीस के तौर पर वसूली जाती है. ये एक सुविधा है, जिसे अक्सर लोग अदा करने में दिक्कत महसूस नहीं करते.

Related Articles

Back to top button