अन्य खबर

Credit Card : अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड का उठाये लाभ

Credit Card : अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड का उठाये लाभ

Credit Card : अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड का उठाये लाभबैंक द्वारा महिलाओ के लिए एक नया क्रेडिट कार्ड पेश किया गया है ,जिसका लाभ महिलाये अब घर से उठा सकती है।जिसपे कई ऑफर्स दिए जायेगे इन बैंको ने एक नया क्रेडिट कार्ड पेश किया गया है। BANK OF INDIA  और UNION BANK OF INDIA जिसपे महिलाओ और बुजुर्गो को स्पेशल ऑफर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :CG NEWS: स्कूल के लिए निकला शिक्षक बीच रास्ते से गायब, 24 घंटे बाद जंगल में पड़ी मिली लाश

Credit Card : अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड का उठाये लाभ

त्यौहार का सीजन शुरू हो चूका है ,और बैंक ग्राहकों को लुभाने हेतु इस क्रेडिट कार्ड द्वारा कई ऑफर्स दे रही है ,जिसका लाभ महिलाये शॉपिंग करके उठा रही है।और इसमें महिलाओ को रिवॉर्ड पॉइंट देता है। इस क्रेडिट कार्ड को डीवा नाम से पेश किया गया है। जो खासतौर पे महिलाओ के लिए पेश किया है।

Union Bank of India

इस बैंक की ओर से महिलाओं के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड डीवा लॉन्च किया गया है। इसकी ज्वाइनिंग फीस शून्य है। महिलाओं को बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, नायका, अर्बन क्लैप जैसे कई ब्रांड्स पर डिस्काउंट दिया जायेगा।

पात्रता

इस कार्ड का लाभ सिर्फ महिला के लिए बैंक ने पेश किया गया है। देश की 18 वर्ष से 70वर्ष  की महिलाएं आवेदन कर सकती है। महिला सैलरीड हो तो वह 65वर्षो तक इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती है।इस क्रेडिट कार्ड के लिए मिनिमम इनकम 2.5 लाख रु. सालना होनी चाहिए।

 लाभ

  1. Union Bank of India यूनियन बैंक डीवा क्रेडिट कार्ड द्वारा अर्बन क्लैप, मंत्रा, नायका बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट,  ब्रांड्स के डिस्काउंट वाउचर मिलते है।
  2.  क्रेडिट कार्ड पे  8 कंप्लीमेट्री घरेलू एयरपोर्ट लाउंज और 2 कंप्लीमेट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा एक साल में मिलती है।
  3. डिवा क्रेडिट कार्ड में  100 रु. के खर्च करने पे  2 रिवॉर्ड प्वाइंट्ल मिलेंगे।
  4. एक साल हेल्थ चेकअप सुविधा दी जाएगी।

Credit Card : अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड का उठाये लाभ

फीस

इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि आपको एक भी रुपए की जॉइनिंग फीस नहीं देनी होती  है।Union Bank  डीवा क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस निशुल्क है। इसमें आपको 499 रु. की सालाना फीस देनी होगी। अगर एक फाइनेंशियल ईयर में आप 30 हजार रुपये से ज्यादा का खर्च करते हैं तो इसमें आपको 100 फीसदी की छूट मिलेगी

यह भी पढ़े :Cg News: छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से चुनाव की तैयारी

Related Articles

Back to top button