Credit Card Fee: Credit Card का इस्तेमाल करना हुआ महंगा, 1 मई से इन चार्जेस में होगी बढ़ोतरी, जानिए यहां डिटेल्स…

Credit Card Fee अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम अगले महीने 1 मई से रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए इंटरचेंज फीस बढ़ाने जा रहा है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होगा.
सर्कुलर के मुताबिक, Rupay क्रेडिट कार्ड के सभी वेरिएंट, जैसे क्लासिक, प्लेटिनम और सेलेक्ट, में उनके इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी होने वाली है. इस इंटरचेंज शुल्क पर 1.1092 के गुणक के आधार पर” जीएसटी भी लगाया जाएगा. इस बदलाव के बाद छोटे व्यापारियों को लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डालना पड़ सकता है, जिससे उनके खर्च पर असर पड़ सकता है. क्योंकि आमतौर पर इंटरचेंज फीस का भुगतान अधिग्रहण करने वाले बैंक द्वारा कार्ड जारी करने वाले बैंक को किया जाता है.
सर्कुलर के मुताबिक, Rupay क्रेडिट कार्ड के सभी वेरिएंट, जैसे क्लासिक, प्लेटिनम और सेलेक्ट, में उनके इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी होने वाली है. इस इंटरचेंज शुल्क पर 1.1092 के गुणक के आधार पर” जीएसटी भी लगाया जाएगा. इस बदलाव के बाद छोटे व्यापारियों को लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डालना पड़ सकता है, जिससे उनके खर्च पर असर पड़ सकता है. क्योंकि आमतौर पर इंटरचेंज फीस का भुगतान अधिग्रहण करने वाले बैंक द्वारा कार्ड जारी करने वाले बैंक को किया जाता है.
इंटरचेंज फीस वो चार्ज है जो मर्चेंट का बैंक उस बैंक को देता है जिसने कार्ड जारी किया है. अब सवाल यह है कि क्या इंटरचेंज शुल्क आम आदमी को देना होता है? तो इसका जवाब है- नहीं. यह इंटरचेंज शुल्क सीधे उपभोक्ता, यानी आप पर नहीं लगाया जाता है, बल्कि मर्चेंट के बैंक (अधिग्रहण करने वाले बैंक) द्वारा कार्ड जारी करने वाले बैंक को हर बार किसी भी ग्राहक द्वारा मर्चेंट के स्टोर से खरीदारी करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर लेनदेन को प्रोसेस करने के लिए भुगतान किया जाता है.
यानी ग्राहक पर यह चार्ज सीधे नहीं लगता, लेकिन मर्चेंट इसे अपने मार्जिन में एडजस्ट करता है. लेकिन जब यह चार्ज बढ़ेगा तो संभव है कि मर्चेंट ये खर्च उपभोक्ताओं पर पास-ऑन कर दें.
वर्तमान में कितनी है इंटरचेंज फी?
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर इंटरचेंज फीस तय नहीं है. फिलहाल यह मर्चेंट की कैटेगरी और क्रेडिट कार्ड की कैटेगरी के कॉम्बिनेशन पर डिपेंड है. डिजिटल कॉमर्स बिजनेस वर्ल्डलाइन इंडिया के रामकृष्णन राममूर्ति के अनुसार, RuPay क्रेडिट कार्ड की मौजूदा इंटरचेंज दरें मास्टरकार्ड और वीज़ा जैसे अदर पेमेंट नेटवर्क के बराबर हैं.
Credit Card Feeराममूर्ति के अनुसार फिलहाल औसतन RuPay क्रेडिट कार्ड में यूटिलिटी मर्चेंट के लिए लगभग 1% और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर होने वाले ज़्यादातर लेन-देन के लिए 1.7% इंटरचेंज फीस है. सबसे ज़्यादा इंटरचेंज फीस आम तौर पर ट्रैवल कैटेगरी पर लगाई जाती है, जो 1.7% से 1.8% के बीच होती है.