Credit Card से कैश ट्रांजेक्शन पड़ सकता है बहुत महंगा
citibank credit card आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसका कारण है कि क्रेडिट कार्ड आपके अकाउंट में पैसा न होने पर भी शॉपिंग और कैश ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको शॉपिंग में कई तरह के डिस्काउंट, ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिल जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब आपको कैश की जरूरत होती है और आपके अकाउंट में पैसे भी नहीं होते, तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
Also read Raigarh News:टॉपर छात्र-छात्राओं ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लिया आनंद, कहा धन्यवाद मुख्यमंत्री जी
क्रेडिट कार्ड से कैश की निकासी को कैश एडवांस कहा जाता है. कई बार जल्दबाजी में एटीएम की बजाय क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकालने की गलती हो जाती है. लेकिन आपको बता दें कि किसी भी परिस्थिति में क्रेडिट कार्ड से कैश की निकासी आपके लिए महंगी पड़ सकती है. इसलिए क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का कोई भी फैसला सोच समझकर लें. यहां जानें इसके फायदे और नुकसान.
पहले जानें फायदे की बात
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के फायदे को देखें तो सबसे बड़ा फायदा यही नजर आता है कि अगर आप किसी इमरजेंसी की स्थिति में हैं, आपको कैश की जरूरत है और आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं, तो क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपनी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.
कितना निकाल सकते हैं पैसा
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सुविधा सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलती है. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकालने की परमीशन देते हैं. अगर आपके कार्ड की लिमिट 5 लाख है तो आप 1 लाख से 2 लाख रुपए तक कैश निकाल सकते हैं.
कैश निकालने का नुकसान भी जान लें
citibank credit card क्रेडिट कार्ड से आप कैश जरूर निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ता है और ये चार्ज 2.5 से 3 फीसदी तक होता है. मान लीजिए कि अगर आप 1 लाख का कैश निकालते हैं तो इसके लिए आपको ढाई से तीन हजार तक चार्ज देना पड़ सकता है.
इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता, यानि आपको शॉपिंग के बाद जो इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड मिलता है, वो इसमें नहीं मिलता. ऐसे में आपको निकाली गई राशि पर हर महीने ब्याज भी देना पड़ता है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड से बार-बार कैश निकालते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हो सकता है. इसलिए बहुत ज्यादा जरूरत हो और कोई विकल्प नजर न आए, तब ही क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन का फैसला लें.