देश

Covid-19 Case Updates: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट से एक 135 मौतें, यहां जानिए देश में कैसी हैं कोविड-19 की स्थिति?

Covid-19 Case Updates नई दिल्ली। मई-जून महीने में भारत सहित कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया था। लगातार मामले में बढ़ोतरी हो रही थी, तो वहीं मौत के आंकड़े भी बढञने लगे थे। 22 मई को देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 257 थे, जो 15 जून तक बढ़कर 7400 तक पहुंच गए। हालांकि, जून महीने के दूसरे हफ्ते के बाद संक्रमण की रफ्तार धामी होने लगी। बीते 24 घंटे में 30 नए केस सामने आए, जबकि 252 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2086 पहुंच गई है।

जनवरी 2025 से अब तक 142 की मौत

बता दें कि, 12 जून को देशभर में 7131 एक्टिव केस थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के नए वैरिएंट से जनवरी 2025 से अब तक 142 की मौत हुई है। बीते दिन 3 लोगों की मौत हुई है, इनमें दिल्ली के 2 और हरियाणा का 1 मरीज शामिल हैं। वहीं, बीते एक महीने में लगभग 135 मौतें हुई हैं।

READ MORE: Cg Current News: छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

मालूम हो की भारत में कोरोना के 4 वेरिएंट पाए गए थे। I

CMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि, दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। हालांकि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है।

राज्यों से कोरोना अपडेट…

 

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है। प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी अस्पतालों को जरूरी दवाएं, पीपीई किट, जांच सुविधाएं, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं को तैयार रखने को कहा है।

केरल: स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज करते समय जून 2023 में जारी की गई कोविड गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

 

Read more Cg Current News: छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

 

 

Covid-19 Case Updatesकर्नाटक: गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने में 25 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है। इनमें से पांच-पांच बेड ICU (वेंटिलेटर समेत), हाई डिपेंडेंसी यूनिट और पांच प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हैं। बाकी 10 नॉर्मल बेड हैं।

Related Articles

Back to top button