डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए 13 तक होगी काउंसिलिंग, हाईकोर्ट ने दिया आदेश…

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए MOP-UP राउंड को 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने रविवार की रात सुनवाई करते हुए प्रवेश प्रक्रिया को 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.
बता दें कि डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 9 अप्रैल की रात सूची जारी करते हुए 10 अप्रैल तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने कहा था. इस पर बिलासपुर के त्रिवेणी डेंटल कॉलेज ने याचिका दायर की थी. रविवार को जस्टिस गौतम भादुरी व जस्टिस राजेन्द्र सिंह सामन्त के युगलपीठ ने त्रिवेणी डेंटल कॉलेज द्वारा दायर की गई याचिका में राहत देते हुए रजिस्ट्रेशन एवम कॉउंसलिंग की तारीखों में बदलाव करते हुए 13 तारीख तक बढ़ाने का आदेश दिया है.
याचिकाकर्ता के ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ निर्मल शुक्ला, शैलेन्द्र शुक्ला व अर्जित तिवारी ने पक्ष रखते हुए कहा कि संचालनालय चिकित्सा शिक्षा द्वारा 9 अप्रैल को ही कॉउंसलिंग के पात्र बच्चों की सूची प्रदान की गई है, दूसरे दिन स्क्रूटनी करके सारे प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना असंभव होगा,
क्योंकि पूरे देश से बच्चों का आना काफी मुश्किल होगा. शासन के ओर से उपमहाधिवक्ता जितेंद्र पाली ने पक्ष रखते हुए डेंटल कौंसिल दिल्ली के नियम का हवाला देते हुए समय पर काउंसिलिंग के लिए आवश्यक कार्यवाई का ज़िक्र किया है.