Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
कोरोना न्यूजदेश

24 घंटे में कोरोना के 1,730 नए मामले, 3 ने गंवाई जान

Corona Update : नई दिल्ली। देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,730 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही तीन मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई। राहत वाले बात ये है कि इस दौरान 2,212 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है।

बीते दिन देश में कोरोना के 13,826 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। जबकि मंगलवार को 14,303 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी। इसके साथ ही 4 लोगों की मौत हुई थी। बीते सप्ताह में देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.75% पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर सिर्फ 0.42% हो गया है।

इसके साथ ही देश में टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल 191 करोड़ 65 लाख 770 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं भारत में अब तक कोरोना से कुल 5,24,296 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button