देश

Corona Cases In India ; तेज हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप; एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटों में 5 की मौत से मचा हड़कंप…

Corona Cases In India देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल भारत में कोविड-19 के केस लगभग 4000 के पार हो चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इसे चिंताजनक नहीं मान रहा है तथा लोगों से साफ-सफाई और सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 2 जून सुबह 8 बजे अपडेट लिस्ट में देश में इस वक्त कोरोना के कुल मामले 4026 हैं।

 

केरल में सबसे अधिक 1435 मामले हैं। वहीं, दूसरे सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं। दिल्ली में कल एक 22 वर्षीय युवती की मौत की भी पुष्टि की गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से देश में 6 मौतें हो चुकी हैं

 

लोगों की मौत हुई है वह कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. 1 जनवरी से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में 10, केरल में 9, दिल्ली और कर्नाटक में चार-चार, तमिलनाडु में तीन, उत्तर प्रदेश में दो, बंगाल,पंजाब, राजस्थान, एमपी और गुजरात में एक-एक मौत हुई है.

 

Read more CG News Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का बड़ा अलर्ट : 22 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, 50KM की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा….

 

 

Corona Cases In Indiaअब तक 2700 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 512 कोविड के मरीज ठीक महुए हैं. पिछले 12 दिनों में 3700 से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं

यहां देखें लिस्ट

राज्यकुल मामले
केरल1416
महाराष्ट्र494
दिल्ली393
गुजरात397
पश्चिम बंगाल372
कर्नाटक311
तमिलनाडु215
उत्तर प्रदेश138
राजस्थान75
पुडुचेरी27
आंध्र प्रदेश28
हरियाणा44
मध्य प्रदेश21
ओड़िशा15
झारखंड11
गोवा8
जम्मू-कश्मीर9
छत्तीसगढ़11
पंजाब9
असम6
बिहार11
सिक्किम4
तेलंगाना4
उत्तराखंड3
मिजोरम2
चंडीगढ़2

Related Articles

Back to top button