भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,405 नए मामले सामने आए

Corona Cases In India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases In India) के 13,405 नए मामले सामने आए. 34,226 लोगों की रिकवरी हुईं और 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,81,075 हो गई है.
इतने लोगो की हुई मौत
वहीं 235 मौतों के बाद देश में कुल 5,12,344 लोगों की मौत हुई है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर (Daily Positivity rate) 1.98 फीसदी रहा. फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों (Corona Active Case) की संख्या 1,81,075 है. एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी हैं.
इतने लोगो का हुआ वैक्सीनेशन
अगर वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के आंकड़ों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज दिए गए और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज़ दिए जा चुके हैं.डेली पॉजिटिविटी रेट 1.24% पर चल रहा है.पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,84,247 कोविड टेस्ट हुए हैं. वहीं, संक्रमण के प्रसार के बाद से अब तक कुल 76.12 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है.

Corona Cases In India: वहीं कल कोरोना संक्रमण के 16,051 नए केस सामने आए थे और 206 मरीजों की मौत हो गई थी.इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 76.01 करोड़ (76,01,46,333) हो गया है.भारत का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 1,81,075 . पर है सक्रिय मामले 0.42% हैं
कोरोना से संबंधित ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे…



