कोरोना के मामलों में 11% का हुआ इजाफा,24 घंटे में मिले 30615 नए केस

corona cases in india: नई दिल्ली, 16 फरवरी: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दिखी गिरावट के बाद बुधवार को मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 30,615 नए मामले सामने आए हैं।
मंगलवार के आंकड़ों से तुलना करें तो कोरोना वायरस के मामलों ये 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या 27,409 थी। इसके अलावा पिछले एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से 514 लोगों की जान गई है।
corona cases in india: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राहत की एक बड़ी बात यह है कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 82,988 मरीज ठीक हुए हैं और रिकवर मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गई है। रिकवरी रेट बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामले घटकर फिलहाल 3,70,240 ही बचे हैं। वहीं, कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है और इस समय 2.45 फीसदी है। इसके अलावा देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 173.86 डोज दी जा चुकी हैं।
कई राज्यों में हटाए गए कोविड प्रतिबंध
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में हाल के दिनों में दिखी गिरावट के बाद कई राज्यों में कोविड प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। मंगलवार को असम सरकार ने भी राज्य में लागू सभी प्रतिबंधों को हटा लिया। वहीं, 12 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई है। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
कोरोना से संबंधित ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे……



