Coolie Movie Review: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें फुल रिव्यू

Coolie Movie Review थलाइवा रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने की खुशी में लोकेश कनगराज ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए पॉवर पैक मास एंटरटेनर फिल्म ‘कुली’ रिलीज की है। स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ‘कुली- द पावरहाउस’ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान जैसे सितारों से सजी एक बिग बजट फिल्म है। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीदें आसमान छू रही थीं और दर्शकों के बीच इस मूवी को देखने का क्रेज इतना ज्यादा था कि इसके शो सुबह से ही शुरू हो गए थे। फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को खूंखार विलेन बने नागार्जुन और सोबिन शाहिर से अपने दोस्त की मौत का बदला लेते हुए दिखाया गया है, जिसमें उनका साथ 19 कुली देते हैं। साथ ही फिल्म में रजनीकांत और श्रुति हासन के बीच पिता और बेटी की खूबसूरत बॉन्ड को भी दिखाया गया है, जिसके लिए एक्टर अपनी जान की बाजी लगा देता है। आइये आपको हमारे रिव्यू में बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है।
कुली की धांसू कहानी
कहानी की शुरुआत होती है साइमन जेवियर (अक्किनेनी नागार्जुन) से जो एक तस्करी नेटवर्क चलाता है। इसमें साइमन का साथ उसका भरोसेमंद आदमी दयाल (सोबिन शाहिर) देता है जो अंडरकवर पुलिस कांस्टेबल है। वह उसकी मदद से सोने की घड़ियों और लोगों के अंगों की तस्करी करता है। वहीं, साइमन का बेटा अर्जुन कस्टम अधिकारी बन जाता है और अपने पिता के बुरे कामों से दूर रहने की कोशिश करता है। फिल्म में देखने को मिलता है कि एक पुलिस अधिकारी बंदरगाह के कुली के रूप में अंडरकवर होकर साइमन के कामों की जानकारी निकालने की कोशिश करता है, लेकिन दयाल उसे खोज लेता है और मार डालता है। कुछ ही समय बाद दयाल घोषणा करता है कि कुलियों में पुलिस का एक और अंडरकवर अधिकारी भी शामिल है और उसकी पहचान बताने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। दूसरी तरफ, देवराज ‘देवा’ (रजनीकांत) एक मेसन चलाता है, जहां स्टूडेंट्स को कम पैसों में रहने को जगह दी जाती हैं। उस मेसन में उन स्टूडेंट्स के अलावा देवा को मिलकर कुल 19 कुली भी रहते हैं। वहां पर रहने वालों के लिए एक नियम भी था कि धूम्रपान और शराब पीना मना है। कहानी में नया मोड़ तब आता है जब देवा को पता चलता है कि उसके दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की मौत हो गई है। यहीं से शुरू होता है खूनी खेल का वो तमाशा, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
नागार्जुन-आमिर का रहा जलवा
फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा सुपरस्टार नागार्जुन भी नजर आए। वहीं, कैमियो रोल में आमिर खान दिखाई दिए। बॉलीवुड स्टार आमिर खान दाहा का रोल प्ले कर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। वहीं, गैंगस्टर बने नागार्जुन ने साइमन के किरदार में चार चांद लगा दिए। वहीं, ‘कुली’ में नजर आए सोबिन शाहिर ने अपने धमाकेदार डांस और खूंखान विलेन के रोल में सभी का दिल जीत लिया। फिल्म में पूजा हेगड़े का एक डांस नंबर था, जिसमें उन्हें मोनीका के किरदार में देखा गया। ‘कुली’ के ‘मोनिका’ गान में सोबिन शाहिर और पूजा हेगड़े साथ में डांस करते नजर आए। ऐसे में यह फिल्म 3.5 स्टार की हकदार है।
क्यों देखें ये फिल्म?
‘Coolie Movie Reviewकुली’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हर स्टार को उनके किरदार के अनुसार स्क्रीन स्पेस मिली है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दोस्ती और रिश्ता को भी बहुत अच्छे से पेश किया गया है। कहानी इतनी सुलझी हुई है कि इसे एक नहीं बल्कि दो बार भी देखा जा सकता है। 2 घंटे 50 मिनट की ‘कुली’ में हर मिनट धमाकेदार सीन देखने को मिलेंगे। यह रोमांटिक या कॉमेडी फिल्म नहीं है बल्कि रिवेंज पर बनी कुछ कुलियों की कहानी है। अगर आप ऐसी कहानी देखना चाहते हैं तो आप इसे अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में देख सकते हैं।