consular access: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच आज हुई पहली बैठक, जेलों में बंद कैदियों का रिहाई पर हुई चर्चा…

consular access ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच बात हुई है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 1 जुलाई को कैदियों की सूची आदान-प्रदान की गई है। नई दिल्ली और इस्लामाबाद में यह प्रक्रिया की गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। दोनों देशों के फैसले के बाद जल्द ही नागरिकों की रिहाई की जाएगी।
हर साल सौंपी जाती है कैदियों की लिस्ट
कांसुलर एक्सेस (consular access) 2008 द्विपक्षीय समझौते के तहत हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई के बीच भारत-पाक एक-दूसरे को कैदियों की सूची सौंपता है। इस साल भारत ने अपनी 382 आम पाकिस्तान नागरिक और 81 मछुआरों की लिस्ट पाक को सौंपी है। इसी तरह पाकिस्तान ने 53 आम भारतीय और 193 मछुआरों के नाम साझा किया हैं। पाकिस्तान ने सभी को भारतीय बताया है। इसे लेकर भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान में अपने नागरिकों की जल्द रिहाई कराकर वतन वापसी कराई जाएगी। इसी तरह पाकिस्तान ने भी भारत से पाक कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है।



