सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना का लाभ कैसे उठाये जाने पूरी जानकारी
सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना का लाभ कैसे उठाये जाने पूरी जानकारी
सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना का लाभ कैसे उठाये जाने पूरी जानकारी सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना सरकार द्वारा शुरू की गयी है इस योजना का मकसत किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए की गयी है इसमें खेतो की मिटटी की जांच कर परीक्षण किया जायेगा। जिससे उत्पादन के लिए खेत की मिट्टी उर्वरक को बढ़ा सके ,जिससे फसलों की बढ़ोत्तरी हो सके। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप इसे मोबाइल द्वारा या ऑनलाइन कैफ़े जाकर भी आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े :Cg News: राजधानी में देर रात हुआ सड़क हादसा, युवक-युवती की डिवाइडर से टकराई बाइक हुई मौत
सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना का लाभ कैसे उठाये जाने पूरी जानकारी
खेत में बोये हुइ फसल की अच्छी उत्पादन के लिए खेत की मृदा की जांच करना जरुरी है ,आप इस योजना के तहत अपने खेतो की मिट्टी की जांच करा सकते है जिससे आपके खेतो की उर्वरक क्षमता बड़ सके और अच्छी फसल उत्पादन का लाभ उठा सके। जिससे आप प्रति इकाई लागत कम कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है।
इस सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना से कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा दे रही है सरकार अगर आप इसे मोबाइल फ़ोन से आवेदन करना चाहते है तो इस वेबसाइट soilhealth.dac.gov.in पर जाएं।जिससे एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी भर कर इसे सबमिट कर देना है।
सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना का लाभ कैसे उठाये जाने पूरी जानकारी
सॉयल हेल्थ कार्ड पोर्टल योजना के माध्यम से खेतो की मिटटी की जाँच कर उसकी उर्वरक क्षमता बताई जाएगी और उसके लिए उपाय भी दिए जायेगे ,इस योजना के तहत किसानो को फसल में अच्छी गुणवत्ता के साथ उत्पादन में आय की बढ़ोत्तरी प्राप्त होगी। इस योजना से किसानो की आमदनी में 30,000 रु. प्रति एकड़ तक का फायदा हुआ है।