CNG Price Hike: डीजल-पेट्रोल के बाद अब CNG-PNG के दाम में लगी आग…
CNG Price Hike: आम जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रही है। जहां एक तरफ खाने पीने की चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी तो हो ही रही है। इसी के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कमी नहीं आ रही है। जिसके बाद जनता को एक और झटका मिल गया है। प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में शनिवार 8 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गईं। करनाल, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में भी कीमतें बढ़ेंगी। IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं। PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो गए। दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में तीन रुपये का इजाफा करने का फैसला किया गया है।
3 रुपये प्रति किलो बढ़ा सीएनजी के दाम
CNG Price Hike:IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं। PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में तीन रुपये का इजाफा करने का फैसला किया गया है। नयी कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में प्रति किलो सीएनसी की कीमत 78.61 रुपये हो जाएगी, जो पहले 75.61 रुपए थी।
Read more:महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, इतने रुपए बढ़ सकते हैं दाम, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
सीएनजी की नई कीमतें यहां देखें
CNG Price Hike: दिल्ली: 75.61 रुपये प्रति किलो से 78.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 78.17 रुपये प्रति किलो से 81.17 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम: 83.94 रुपये प्रति किलो से 89.07 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ीः 86.07 रुपये प्रति किलो से 89.07 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल : 84.29 रुपये प्रति किलो से 87.27 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर : 82.84 रुपये प्रति किलो से 85.84 रुपये प्रति किलो
नपुर: 87.40 रुपये प्रति किलो से 89.81 रुपये प्रति किलो
पीएनजी के दाम में भी बढ़ोत्तरी
CNG Price Hike: इसके साथ ही पीएनजी के दामों में भी भारी वृद्धि देखी गयी है। बता दें दिल्ली में इसका दाम 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गया है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 हो गया है। मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पहुंच गया है। वहीं अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट 59.23 हो गया है। वहीं कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये दाम 56.10 कर दिए गए हैं।