बिजनेस

CNG Price: CNG और PNG की कीमतों को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला…

CNG Price सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को सस्ती एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस के आवंटन में कटौती कर दी है। सरकार ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) जैसे शहरी गैस वितरकों को आवंटित कम लागत वाली गैस की मात्रा में 20% तक की कमी कर दी है। सप्लाई में आए इस अंतर को अधिक महंगी गैस से भरा जाएगा। इन तीनों शहरी गैस कंपनियों ने शेयर बाजार को दी सूचनाओं में यह जानकारी दी है।

 

क्यों घटा सस्ती गैस का आवंटन?

सरकारी गैस सप्लाई एजेंसी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पुराने गैस क्षेत्रों से होने वाली गैस सप्लाई में कटौती की जानकारी दी है। इस गैस को APM गैस कहा जाता है, जिसकी कीमत सरकार द्वारा समय-समय पर तय की जाती है और वर्तमान में यह 6.75 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट है। पुराने क्षेत्रों से उत्पादन में गिरावट के कारण इस गैस का उत्पादन सालाना 9 से 10 प्रतिशत तक घट रहा है। उत्पादन स्तर को बनाए रखने के लिए ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) अधिक कुओं की खुदाई में निवेश कर रहा है, जिससे लागत बढ़ रही है और परिणामस्वरूप गैस की कीमतें अधिक हो रही हैं। नए कुओं से उत्पादित हो रही गैस की कीमत लगभग आठ डॉलर प्रति इकाई है। पिछले एक साल में APM गैस की आपूर्ति में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है। हालिया कटौती के साथ APM गैस अब शहरों की कुल गैस आवश्यकता का लगभग 34 प्रतिशत ही पूरा कर पाएगी, जबकि पहले यह आंकड़ा 51 प्रतिशत था।

 

Read more CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 16 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, आदेश जारी..

 

 

कंपनियों को मिलेगी अब महंगी गैस

CNG Priceइंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसे पाइपलाइन से रसोई गैस की आपूर्ति और सरकार द्वारा तय की गई कीमत (वर्तमान में 6.75 डॉलर प्रति यूनिट) पर CNG की बिक्री के लिए घरेलू गैस मिलती है। IGL ने कहा कि गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कंपनी को सूचित किया है कि 16 अप्रैल, 2025 से कंपनी को घरेलू गैस का आवंटन कम हो जाएगा। कंपनी को संशोधित घरेलू गैस आवंटन पिछले आवंटन की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम है। कंपनी ने यह भी बताया कि आपूर्ति में इस कमी के एवज में उसे नए कुओं से 125 प्रतिशत अतिरिक्त गैस आवंटित की गई है, जिससे कंपनी के लाभ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button