CNG मॉडल में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा, जानें माइलेज और फीचर्स…
Maruti Grand Vitara CNG Price & Mileage: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है, जो 14.84 रुपये तक जाती है. यह सिर्फ दो वेरिएंट- Delta (MT) और Zeta (MT) में ऑफर की गई है. इन दोनों ही वेरिएंट में नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन है. इसी इंजन यूनिट में सीएनजी किट ऑफर की गई है.
सीएनजी पर यह 64.6kW@5500rpm पीक पावर आउटपुट दे सकता है. सीएनजी मोड में यह अधिकतम 121.5 एनएम@ 4200rpm टॉर्क जनरेट कर सकता है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में लाया गया है जबकि इसके के-सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड AMT (रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में) भी आता है. मारुति सुजुकी का दावा है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी 26.6 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे सकती है.
इसके सीएनजी वेरिएंट (Zeta) में 6 एयरबैग मिलेंगे. 6 एयरबैग वेरिएंट में आने वाली यह देश की एकमात्र प्रीमियम सीएनजी एसयूवी भी है. इसमें नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी जैसे- स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो तथा इन-बिल्ट नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट मिलेगा. इसमें 40+ कनेक्टेड फीचर्स होंगे.
ग्रैंड विटारा सीएनजी लॉन्च को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “सितंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से ग्रैंड विटारा को भारतीय उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. एस-सीएनजी ऑप्शन ने ग्रैंड विटारा की अपील को और बढ़ा दिया है.”
Also Read SBI-HDFC-ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए आया नया नियम…
Maruti Grand Vitara CNG Price & Mileage: श्रीवास्तव ने कहा, “ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी हमारी ग्रीन-पॉवरट्रेन पेशकशों को विस्तृत करने की हमारी आक्रामक योजना में योगदान देगी.” बता दें कि अब मारुति के पास 14 सीएनजी मॉडल हो गए हैं.