देश

CM Yogi Helicopter: टेक ऑफ के दौरान CM योगी का हेलीकॉप्टर अचानक दिशा बदली, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग…

CM Yogi Helicopter उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, तो तेज हवाओं के कारण हेलीकॉप्टर की दिशा बदल गई। यह घटना रविवार को हुई, जब सीएम योगी कानपुर के मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

 

कानपुर आएंगे पीएम मोदी

जब सीएम योगी का हेलिकॉप्टर हवा में था, तब अचानक हवा की दिशा और गति में बदलाव हुआ, जिससे हेलीकॉप्टर का दिशा बदलने लगा। पायलट ने सिचुएशन को भांपते हुए तुरंत हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई। लैंडिंग के बाद पायलट ने सुरक्षित तरीके से हेलीकॉप्टर को फिर से टेकऑफ कर लिया।

कानपुर आएंगे पीएम मोदी

 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे थे। सीएम योगी ने जनसभा के साथ मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया।

 

दौरे से पहले तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री का विमान सुबह 12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा, जहां बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान बताया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी कानपुर आ रहे हैं। इसके लिए जोरदार तैयारियां होनी चाहिए।

 

Read more Cg News: नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

 

CM Yogi Helicopterइसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने के लिए निकले। घाटमपुर से चलकर हवाई मार्ग से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आए। यहां से पनकी पावर हाउस पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी ने नयागंज मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button