छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CM Sai On CG Cabinet Expansion:CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान, इस दिन होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?

CM Sai On CG Cabinet Expansion: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से लौट चुके हैं। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम साय ने मीडिया से बातचीत की और दिल्ली में पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं से हुई चर्चा में बारें में जानकारी दी। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरी निकाय और पंचायती चुनाव में मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने इसे सुशासन, विकास और जनता के विश्वास की जीत बताया। इस अवसर पर 30 मार्च को प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी चर्चा हुई।

 

यह भी पढ़ें: Mauganj News: हटाए गए यहां के कलेक्टर और एसपी, इस घटना के बाद सरकार ने लिया एक्शन, जानें अब किसे मिली जिले की कमान

 

सीएम साय ने बताया कब होगा मंत्री मंडल का विस्तार

सीएम साय ने यह भी बताया कि, नक्सलवाद पर सरकार और सेना के जवानों की लड़ाई लगातार जारी है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को इस बारे में पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा शहरी विकास मंत्री से नगरी क्षेत्र के विकास को लेकर भी बैठक हुई।

 

Read more CG Hyderabad Bilaspur Flight: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से हैदराबाद के बीच हवाई सेवा शुरु; नियमित हो सकती है फ्लाइट, जानिए किराया..

 

CM Sai On CG Cabinet Expansionवहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे और बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, वह एक ही फ्लाइट से रायपुर लौटे हैं और सचिन पायलट से मुलाकात भी हुई। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि यह विस्तार जल्द ही होगा, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि कांग्रेस का जो हश्र होना था, वह हो चुका है।

Related Articles

Back to top button