CM Mohan Yadav on Liquor: इन धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

CM Mohan Yadav on Liquor उत्तर प्रदेश और बिहार (UP and Bihar) के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला जल्द लिया जा सकता है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने एक बयान दिया है. सोमवार को अपने बयान में सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश के तमाम धार्मिक शहरों (Religious Cities) में शराबबंदी (Liquor Ban) लागू करने की योजना बनाई जा रही है. इसपर जल्द ही ठोस फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विचार लगातार जारी है, क्योंकि बजट सत्र नजदीक ही है.
Read more Z Morh Tunnel: PM Modi ने Z-Morh टनल का किया उद्घाटन…
संतों ने किया खास अनुरोध-सीएम मोहन
CM Mohan Yadav on Liquorमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा, ‘हम प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने की योजना बना रहे हैं. एमपी सरकार अपनी शराब नीतियों में इसे संशोधित करेगी, क्योंकि बजट सत्र नजदीक है.’ इसके पीछे की वजह पर उन्होंने कहा कि कई संतों और साधुओं ने भी हमसे यह निर्णय लेने का अनुरोध किया है. इसलिए इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है.



