देश

CM योगी ने लखनऊ में मनाई जीत की होली,जनता का किया आभार प्रकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासी जंग अब थमने को ही है. अधिकतर सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है. फिलहाल लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर जोरदार होली मनाई जा रही है और सीएम योगी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है.

जीत का श्रेय

CM योगी ने इस जीत का श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया और अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का भी आभार व्यक्त किया. साथ ही सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में भी इतने बड़े राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए इसके लिए चुनाव आयोग का आभार.

 

Uttarakhand Election: उत्‍तराखंड में बीजेपी ने जीत कर रचा इतिहास

5 सालों के कामों के नतीजे

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने 5 साल में UP सुरक्षा का माहौल बनाया, गरीब जनता को कई योजनाओं का लाभ पहुंचाया ये इसी का परिणाम है कि जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया.

लखनऊ में पार्टी के बड़े नेता मौजूद

इस संबोधन के दौरान लखनऊ में पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button