छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणाएं,कही ये बातें

रायपुर।CM Baghel made big announcements: CG के पर्यटन स्थल को अब IRCTC बढ़ावा देगा। 6 पर्यटन स्थल पीआर तैयार कॉफी टेबल भी विमोचित किया गया। CM भूपेश बघेल के सामने IRCTC के साथ समझौता हुआ। इस दौरान पर्यटन दिवस पर आयोजित कॉन्क्लेव में CM भूपेश बघेल ने कहा कि पर्यटन आज बड़ा उद्योग बन चुका है। पर्यटक को बढ़ाने राज्य और केंद्र के द्वारा अनेक जतन किए जा रहे हैं।

Read More:दर्दनाक हादसा, माता के दर्शन के लिए जा रहे 50 श्रद्धालुओं की मौत

CM Baghel made big announcements छत्तीसगढ़ में पर्यटन हमेशा से उपेक्षित रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सिर्फ नक्सल समस्या पर बात होती रही। बस्तर दौरा का कार्यक्रम बनता था तो सब तनाव में आ जाते थे। छत्तीसगढ़ में कल्पना से ज्यादा अपार संभावना है। जो भी चीज विदेशों में ढूंढते हैं यहां मौजूद है। धार्मिक प्राकृतिक सांस्कृतिक सब तरह के पर्यटन स्थल मौजूद है। समस्या सिर्फ वहां तक पहुंचने और रुकने की है। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने CM भूपेश बघेल ने घोषणा भी की। राजीव युवा मितान क्लब को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत पर्यटन को क्लब के युवा सदस्य बढ़ावा देंगे।

Related Articles

Back to top button