देश

CM ने किया बड़ा ऐलान,31 लाख किसानों को मिलेगी राहत राशि

Farmers :रांची – किसानों के हित में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । झारखंड में बीते कुछ सालों में मौसम की मार की वजह से किसानों को सूखे को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसको देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों के लिए राहत राशि देने का एलान किया है। यह फैसला हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर लिया। इस बात की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश के सूखाग्रस्त 226 प्रखंडों में लगभग 31 लाख किसान परिवारों को सूखा राहत हेतु 3,500 रुपये की राशि तत्काल उपलब्ध करायी जायेगी।

22वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीएम ने किया बड़ा एलान
31 lakh farmers relief amount for Drought; झारखंड के स्थापना की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की। इसके साथ ही जनता को संबोदित करते हुए कहा कि झारखंड खनिज संपदा के साथ वीरों की भूमि रही है अतः जनता के सहयोग से राज्य को अपने बलबूते सशक्त और मजबूत बनाएंगे। सीएम द्वारा लिए गए इस फैसले की वजह से निश्चित तौर पर किसानों को जरूर राहत मिलेगी।

Read more:WhatsApp ने किया नया फीचर लॉन्च

किसानों को सूखा राहत मद में तत्काल नकद रुपये
Farmers: मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में एक और आपदा के रूप में सुखाड़ की समस्या आ खड़ी हुई है। राज्य सरकार ने 226 प्रखंडों को चिह्नित कर सूखाग्रस्त घोषित करने का काम किया है। इस बार हमारी सरकार ने समय से पहले किसान भाइयों को खाद और बीज उपलब्ध कराने का काम किया लेकिन बारिश ने साथ नहीं दिया। स्थिति यह हुई कि आप राज्य सुखाड़ की चपेट में है। राज्य के सूखाग्रस्त 226 प्रखंडों में लगभग 31 लाख किसान परिवारों को सूखा राहत हेतु 3500 रुपए की राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button