टेक्नोलोजी

Citroen eC3 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 KM…

Citroen eC3 सिट्रोएन (Citroen) इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार eC3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप एंड वैरिएंट में 12.43 लाख रुपए तक जाती है

सिट्रोएन eC3 का इंफोटेनमेंट
eC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.2 इंच के टच स्क्रीन मिलती है, जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 4 स्पीकर, माय सिट्रोएन कनेक्ट ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी बैटरी पैक पर 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी और कार पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है।

 

रेंज और स्पीडइलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh LFP बैटरी देखने को मिलेगी, एक बार फुल चार्ज पर 320 किमी तक चल सकेगी. यह रेंज टाटा टियागो ईवी से ज्यादा है. EV में सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 56 bhp की पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क विकसित करती है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है. इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ दो ड्राइविंग मोड, ईको और स्टैंडर्ड भी मिलते हैं. इलेक्ट्रिक कार में 13 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे.

 

Also Read आज से तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

 

 

कैसे हैं कार के फीचर्स
Citroen eC3इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और चार स्पीकर जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी. इलेक्ट्रिक कार को 4 मॉडल में खरीदा जा सकता है. इसके लाइव मॉडल की कीमत 11.50 लाख रुपये, फील मॉडल की कीमत 12.13 लाख रुपये, फील (वाइव पैक) मॉडल की कीमत 12.28 लाख रुपये और फील (ड्यूल टोन) की कीमत 12.43 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.

 

Related Articles

Back to top button