देश

GOOD NEWS! रेल यात्रियों को क्रिसमस स्पेशल ट्रेन कि सुविधा, इस रूट पर चलेगी ये ट्रेने , यहां देखे जारी शेड्यूल!

Christmas Special Train

रेल यात्रियों कि भीड़ – भाड़ और परेशानी को देखते हुए. रेलवे ने  मध्य नजर रखते हुए. बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को बिलासपुर से और 25 दिसम्बर को एलटीटी से एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। इसमें 2 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 एसी टू टीयर, 2 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच होंगे। एक एसी-3 कोच और दो स्लीपर कोच इस ट्रेन में जोड़े गए हैं। आइये देखते है कौन सा ट्रेन कब से कब तक उपलब्ध रहेंगी.

Read More:Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा मिलाजुला, इन्हे करना होगा भागदौड़..पढ़े आज का राशिफल!

इस ट्रेन में अस्थायी रूप से कोच कि सुविधा..!!

रेलवे ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 12880/12879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से दो एसी-3 कोच की सुविधा प्रदान की है।

* गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस में 12 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेंगी।

* गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में 14 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

Christmas Special Train

5 जनवरी 2025 से इस ट्रेन में बदलाव…**

बीकानेर-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में बदलाव किया गया है। 5 जनवरी 2025 से बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 20471 बीकानेर के बजाय लालगढ़ स्टेशन से पूरी के लिए रवाना होगी और 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन भी लालगढ़ तक चलेगी।

बिलासपुर-टाटानगर 10 दिनों के लिए रद्द… ये है कैंसिल कि वजह

रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके चलते गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 15 से 25 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 26 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button