Chopper Crash in Kedarnath: केदारनाथ धाम में हुआ बड़ा हादसा; इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 5 लोग थे सवार…

Chopper Crash in Kedarnathदेश के मशहूर छोटे चार धाम यानी केदारनाथ में बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ एक हेलीकॉपटर हादसे का शिकार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर एम्स का एयर एंबुलेंस है। वह स्टाफ के साथ एक मरीज को लेने गया था। इस दौरान चॉपर में करीब पांच लोग सवार थे। हालांकि सभी सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त यह चॉपर दुर्घटना का शिकार हो गई। चॉपर डिसबैलेंस की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था तभी उसके टेल यानी पूंछ में खराबी आ गई और वह टूट गया। गनीमत रही कि इस दायर चॉपर जमीन से कुछ फुट ऊपर ही था। बहरहाल सभी सवारों को सुरक्षित तरीके से बहार निकाल लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गईहै।
उत्तरकाशी में भी हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले हफ्ते गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे।
Chopper Crash in Kedarnath मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया था। इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जा रही है।
Chopper Crash in Kedarnathराज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अनुसार ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ का हेलीकॉप्टर यमुनोत्री दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर उतरना था। एसडीआरएफ के अनुसार हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।