Chinese manjha: रायपुर में चायनीज मांझा चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत…

Chinese manjha प्रतिबंधित होने के बाद भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में चायनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। इसके चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझे के गले में फंसने से 7 साल के एक मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था। अब इस पूरे मामले में टिकरापारा थाना पुलिस जांच कर रही है।
Chinese manjhaमिली जानकारी के अनुसार संतोषी नगर निवासी धनेश साहू अपने बेटे को दुपहिया वाहन पर बैठाकर गार्डन घूमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पचपेड़ी नाका चौक पर चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी ही देर में बच्चा लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।



