छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

China Building Fire: बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 12 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

China Building Fire: चीन में दर्दनाक हादसा हुआ है। सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी चीन की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने एक बयान में बताया कि गुआंगडोंग प्रांत के शान्ताउ में चार मंजिला बिल्डिंग आग लगी थी।

 

Read more 2026 Hindu Festival Calendar: होली, नवरात्रि, दिवाली से लेकर क्रिसमस तक, देखिए 2026 के प्रमुख पर्व त्योहार की पूरी लिस्ट

 

आग के कारणों की जांच जारी

चाओनान डिस्ट्रिक्ट फायर एंड रेस्क्यू टीम ने कहा, “जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वह खुद से बनाई गई रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट की बिल्डिंग थी।” टीम ने बताया कि आग से 150 वर्ग मीटर (1,600 वर्ग फुट) का इलाका प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, “आग लगने के कारणों की जांच और उसके बाद के काम व्यवस्थित तरीके से किए जा रहे हैं।”

 

Read more CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर बड़ी चोट; 82 लाख की इनामी 15 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

 

पहले 8 मौतों की बात आई थी सामने

China Building Fireबुधवार सुबह की शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि 8 लोग मारे गए हैं और 4 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। सरकारी मीडिया आउटलेट शिन्हुआ ने बाद में बताया कि कुल 12 लोगों की मौत होगई है।

 

Related Articles

Back to top button