कृषि समाचार

Chili Farming 2024: लाल मिर्च की खेती का यूनिक तरीका दिलाएगा तगड़ा फुनाफ़ा

Chili Farming 2024: लाल मिर्च की खेती का यूनिक तरीका दिलाएगा तगड़ा फुनाफ़ा आइये आज हम आपको बताते है चिली फार्मिंग का नया तरीका तो बने रहिये अंत तक-

Chili Farming 2024: लाल मिर्च की खेती का यूनिक तरीका दिलाएगा तगड़ा फुनाफ़ा

Read Also: मार्केट में हल्ला बोल रही New Mahindra Scorpio N जिसमे मिलेगा शक्तिशाली इंजन और सॉलिड लुक

जिले की लाल सुर्ख तीखी मिर्च एक जिला एक उत्पाद में शामिल है. यहां लगभग 48 हजार हेक्टेयर में मिर्च की खेती होती है. मिर्च की खेती के लिए खरीफ सीजन को सर्वोत्तम माना जाता है. इस समय किसान पौधे तैयार करते हैं. जुलाई में बारिश होने के बाद बुआई की जाती है. मिर्च की खेती में अधिक उत्पादन और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उद्यानिकी विभाग किसानों को इन चार प्रमुख विधियों से मिर्च लगाने की सलाह देता

Chili Farming 2024: लाल मिर्च की खेती का यूनिक तरीका दिलाएगा तगड़ा फुनाफ़ा

उप संचालक ने बताया कि पौधों में शीर्ष भागों पर रहने वाले थ्रिप्स को नष्ट करने के लिए वानस्पतिक अवस्था में गंभीर रूप से संक्रमित शीर्ष प्ररोहों को तोड़ना और नष्ट करना. गंभीर रूप से संक्रमित पौधों को उखाड़कर, गाड़कर या जलाकर यांत्रिक रूप से नष्ट करना. बड़े पैमाने पर फंसाने के उद्देश्य से फसल केनोपी की ऊंचाई पर 65 से 75 नीले जाल प्रति हेक्टेयर लगाएं. बाढ़-सिंचाई के बजाय स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को अपनाना, क्योंकि स्प्रिंकलर से पानी की बौछार थ्रिप्स की वृद्धि और गुणन को बाधित करती है.

Chili Farming 2024: लाल मिर्च की खेती का यूनिक तरीका दिलाएगा तगड़ा फुनाफ़ा

जहां तक संभव हो रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव से बचकर देसी प्राकृतिक शत्रुओं का संरक्षण करें. माइक्रोबियल आधारित कीटनाशकों जैसे ब्यूटेरिया बैसियाना या लेकनिसिलियम लेकानी का 4 ग्राम या एमएल प्रति लीटर (बीजाणु भार-1X008 सीएफयूजी या एमएल) का छिड़काव करें!

Related Articles

Back to top button