छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती देखे तरीका
छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती

छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती देखे तरीका आइये आज हम आपको बताते है कपास की खेती के बारे में जो आपको लखपति बनाने में आपका सहयोग करेगी तो बने रहिये अंत तक-
छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती देखे तरीका

Read Also: Apache को मार्केट से रफूचक्कर करने आई Honda की सबसे कातिलाना बाइक,देखे फीचर्स की क़्वालिटी
कपास की खेती हेतु उपयुक्त मिटटी
खेती करने से पहले मिट्टी का ख्याल न रखने पर आपकी फसल खराब हो सकती है. या फिर फसल हो भी तो परिणाम उतना बेहतर न मिल पाएं. बेहतर रहेगा कि आप कपास की खेती के लिए काली मिट्टी को यूज करें, जिसमें लंबे वक्त तक नमी रहती है. ह्यूमस से फसल को फायदा मिलता है!
छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती देखे तरीका
कपास की किस्मे
कपास की बुवाई करते वक्त भी बहुत सी बातों पर अधिक ध्यान करना चाहिए. समय और मौसम को ध्यान में रख कर बुवाई करें. खासतौर पर किड़े न लगे इस बिंदु को भी दिमाग में लेकर आपको चलना होगा. गुलाबी सुंडी नाम की बीमारी अक्सर कपास की फसल में देखने के लिए मिलती है.
छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती देखे तरीका

कपास की कपास की जानकारी
कपास खरीफ की फसल है, जिसकी खेती भारत के अलग-अलग राज्यों में होती है. इन राज्यों की लिस्ट में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. मार्च से जुलाई के बीच कपास की खेती होती है. मानसून में होने वाली फसलों में कपास शामिल है।
छप्परफाड़ कमाई का जरिया बनी सफेद कपास की खेती देखे तरीका
कपास की खेती से होने वाला मुनाफा
रोजाना किसी न किसी काम के लिए यूज होने वाली कपास लगभग 6 हजार रुपये क्विंटल आती है. पैकेट में पैक करने से पहले कपास फैक्ट्री की अलग-अलग प्रोसेस से गुजरती है. अलग-अलग ब्रांड अपने मुताबिक कपास की कीमत तय करती है, जिसे आप और हम बाजार से खरीदते हैं. प्रति एकड़ आप कपास की खेती से 8 से 10 हजार का मुनाफा कमा सकते हैं।



