Chhatttisgarh latest news: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, नए विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन

Chhatttisgarh latest news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के 5 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, ऊर्जा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई योजनाओं की शुभारंभ करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भी शुूभारंभ होगा।
दोपहर 2:30 बजे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे। इस समारोह में वे राज्यभर में फैली अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों (मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम और बिलासपुर आयुर्वेद कॉलेज) की आधारशिला रखेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और चिकित्सा शिक्षा में वृद्धि होगी।
औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वे जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जिलों में स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों और नवा रायपुर में फार्मा पार्क की नींव रखेंगे, जिससे रोजगार सृजन और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.51 लाख घरों का गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही तीन लाख लाभार्थियों को 1,200 करोड़ रुपये की अगली किस्त का वितरण भी करेंगे। नौ जिलों में 12 नए स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता ब्लाक का उद्घाटन भी किया जाएगा। मोदी रायपुर में छह घंटे से अधिक समय तक रहेंगे।
सड़क और कनेक्टिविटी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री पत्थलगांव–कुनकुरी–झारखंड सीमा तक चार लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखेंगे, जिसे 3,150 करोड़ रुपये की लागत से एनएचएआइ द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जाएगा। यह राजमार्ग छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा को जोड़ते हुए क्षेत्रीय व्यापार और औद्योगिक संपर्क को मजबूती देगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नारायणपुर–कस्तूरमेटा–कुतुल–नीलांगुर–महाराष्ट्र सीमा तक एनएच-130डी के निर्माण कार्य और देवभोग–ओडिशा सीमा मार्ग (एनएच-130सी) के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क और पहुंच बेहतर होगी।
ऊर्जा, गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र में नई दिशा
प्रधानमंत्री 3,750 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली क्षेत्र परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें पुनरोद्धार वितरण क्षेत्र योजना के तहत 1,860 करोड़ रुपये के कार्य, नौ नए बिजली सबस्टेशन, और कांकेर व बलौदाबाजार में नई ट्रांसमिशन परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री 1,950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 489 किमी लंबी नागपुर–झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का भी लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ के 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। रायपुर में एचपीसीएल का 460 करोड़ रुपये का नया पेट्रोलियम डिपो भी प्रधानमंत्री उद्घाटित करेंगे, जिसकी 54,000 किलोलीटर की भंडारण क्षमता राज्य और पड़ोसी राज्यों के लिए ईंधन आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी।
Read more Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
‘दिल की बात’ से होगी शुरुआत
Chhatttisgarh latest newsप्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह लगभग 10 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल से शुरू होगा, जहां वे ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोगों से स्वस्थ हुए बच्चों से बातचीत करेंगे। ‘जीवन का उपहार’ नामक इस आयोजन में प्रधानमंत्री उन 2,500 बच्चों से संवाद करेंगे, जिनका इलाज इसी अस्पताल में निश्शुल्क किया गया है।



