Chhattisgath Latest News: छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों ने लूटा 5000KG बारूद, 30-40 नक्सली ने बंदूक की नोक पर लूटा विस्फोटक, हाइ अलर्ट जारी…

Chhattisgath Latest News छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने मंगलवार शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने 5000 किलो विस्फोटक (5000 Kg Explosives) से लदी वैन को लूट लिया और ड्राइवर को अगवा कर जंगल में ले गए। इस वैन में 25-25 किलो के 200 पैकेट (Explosive Packets) थे जिन्हें झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान (Baing Stone Quarry) ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: स्विमसूट पहन टीवी की बहू ने मचा दी हद | Nia Sharma Black Monokini Look
20 से 30 हथियारबंद नक्सलियों ने की लूट
विस्फोटक लेकर जा रही वैन जब लंगालकाटा (Langalkata) इलाके में पहुंची, तभी लगभग 20-30 हथियारबंद नक्सली (Armed Naxalites) वहां पहुंच गए। ड्राइवर और मजदूरों को बंदूक दिखाकर धमकाया और वैन से विस्फोटक पैकेट्स को दोबारा लोड कराया गया। फिर ड्राइवर देवनाथ टोप्पो (Devnath Toppo) को अगवा कर वैन सहित जंगल में ले गए।
जंगल में ले जाकर ड्राइवर को छोड़ा, वैन से बारूद उतारा
जंगल के भीतर पहले से मौजूद नक्सलियों ने बारूद को वैन से उतारा और फिर ड्राइवर व वैन को वहीं छोड़कर अंदर चले गए। ड्राइवर के मुताबिक नक्सली हरे कपड़ों में (Green Uniforms) थे और खुद को “जंगली लोग” या “नक्सली” कह रहे थे। ड्राइवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, लेकिन वह डर गया था।
24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने गोदाम पहुंचकर मैनेजर को बताया, जिसने तुरंत बलगांव पुलिस को सूचना दी। घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इलाके में CRPF और पुलिस की टीमें ऑपरेशन चला रही हैं लेकिन जंगल और पहाड़ी इलाका (Dense Forest and Hilly Terrain) होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
बड़ी साजिश की आशंका, पूरे बॉर्डर पर अलर्ट
Chhattisgath Latest Newsइस हमले के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की सीमाओं पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजी, डीआईजी और आईजी स्तर के अधिकारी (DGP, DIG, IG Level Officers) मामले पर लगातार बैठकें कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इतना बड़ा विस्फोटक सुरक्षाबलों या आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने (Threat to Security Forces and Civilians) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इतना बारूद करीब 200 SUV या 100 बख्तरबंद गाड़ियों (Armoured Vehicles) को उड़ाने में सक्षम है।