छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

पुलिस ने पकड़ा तो बस के सामने बैठ गईं छात्राएं

Chhattisgarh letest news in hindi : महासमुंद में स्कूल का नाम बदलने के फैसले पर स्कूली बच्चों ने मोर्चा खोल दिया है। नाम बदलने के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सड़कों पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। इसके साथ ही इन्होंने ABVP के साथ मिलकर चक्काजाम भी किया है। चक्काजाम की वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

Chhattisgarh: शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद

प्रशासन ने शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद का नाम बदलकर स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल करने का फैसला किया है। इसी बात का बच्चे विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि नाम बदल दिया जाएगा तो हम कहां जाएंगे। जो बच्चे दूसरे जगह से यहां पढ़ने आ रहे हैं वो कहां जाएंगे। हम नहीं चाहते की स्कूल का नाम बदल जाए।

Chhattisgarh: दूसरी बिल्डिंग बनवा

बच्चों का कहना कि यदि प्रशासन को नाम बदलना है तो नाम बदलकर दूसरी बिल्डिंग बनवा ली जाए। मगर इस स्कूल का नाम वहीं रहने दिया। इसी बात का हम विरोध कर रहे हैं। इस लेकर छात्रों ने ABVP के साथ पहले भी कलेक्टर से मुलाकात की थी।

Chhattisgarh: NH 353 में बरोंडा चौक

बताया गया कि सभी बच्चे सुबह के वक्त NH 353 में बरोंडा चौक पहुंच गए थे। इन बच्चों में स्कूली छात्राएं भी शामिल थीं। यहां पहुंचने के बाद छात्र और ABVP के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। सड़क पर बैठने के कारण दोनों तरफ से जाम लग गया। इधर, इस बात की सूचना जब पुलिस को लगी तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

Chhattisgarh: पुलिस ने पकड़ा तो बस के सामने आकर बैठ गईं छात्राएं

बच्चे और ABVP के कार्यकर्ता जोर-जोर से नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने एक बस को बुलाया और कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती उठाकर बस में बिठाया। फिर जब बस उन कार्यकर्ताओं को लेकर आगे बढ़ने लगी तो स्कूली छात्राएं उसी स्कूल बस के सामने बैठ गईं और फिर नारेबाजी करने लगीं। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें जब काफी समझाया तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ। छात्रों को ये प्रदर्शन काफी करीब एक घंटे तक चला।

Related Articles

Back to top button